पिकअप वैन के चपेट में आने से 2 युवकों की मौत
बिहार में रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव के निकट आज पिकअप वैन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 12:54 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव के निकट आज पिकअप वैन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिठुआ गांव निवासी अविनाश(21) अपने दोस्त शहनवाज (21) के साथ सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दोनों को कुचल दिया।
इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।