जम्मू में 15 किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने 15 किलो चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-05 01:13 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने 15 किलो चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उधमपुर के पुलिस निदेशक राजीव पांडेय ने यहां कहा कि उधमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में जखानी चौक पर पुलिस द्वारा वाहनों के औचक निरीक्षण के दौरान एक टैक्सी से चरस बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि तस्करों की पहचान श्रीनगर के हज़रतबल निवासी बिलाल अहमद और राहिल अज़ीज़ हैं। दोनों तस्करों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।