गाजा से इजरायल की ओर दागे गए 2 रॉकेट तेल अवीव के तट पर गिरे : इजरायली सेना

इजरायली सेना ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से मध्य इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए, मगर इससे कोई नुकसान नहीं हुआ;

Update: 2022-01-02 01:31 GMT

यरुशलम। इजरायली सेना ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से मध्य इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए, मगर इससे कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि वे टागरेट एरिया से पहले ही समुद्र में गिर गए।

एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से भूमध्य सागर की ओर भेजे गए थे मगर वे तेल अवीव मेट्रोपॉलिटन एरिया के तट पर ही गिर गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि इस संबंध में कोई सायरन नहीं बजाया गया और न ही कोई अवरोधन (इंटरसेप्शन) किया गया।

तेल अवीव के निवासियों ने कहा कि उन्होंने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी।

देश की ओर रॉकेट दागने की घटना फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज के इजरायल में एक बैठक के चार दिन बाद हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News