स्वयं को गोली मारकर झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले 2 लोग गिरफ्तार, तमंचा बरामद

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है;

Update: 2022-11-24 21:03 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। आपको बता दे कि 09 नवम्बर को कोतवाली नगर ब रुकनसराय निवासी आसिफ ने अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई आस मौहम्मद व अतीक पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर आस मौo व अतीक को घायल कर देने तथा जान से मारने की धमकी देना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर गंगासहाय पुत्र गंगाराम, विनोद पुत्र गंगासहाय, भूपेन्द्र पुत्र विनोद, मनवीर निवासीगण ग्राम बहलीमपुरा थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिसकी जांच/विवेचना में उक्त घटना झूठी पायी गयी।

विवेचना के दौरान ये तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त आस मौहम्मद व अतीक द्वारा पूरानी मुकदमेबाजी के चलते गंगासहाय उपरोक्त के परिवार को झूठा फसाने के लिये तमंचे से गोली चलाकर स्वयं घायल हो गये थे।

उक्त घटना के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज 24 नवंबर को अभियुक्त आस मौहम्मद व अतीक को बहलीमपुरा बम्बे की पटरी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचे सहित आस मौहम्मद पुत्र बाबू निवासी तेली वाली गली रुकनसराय थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News