2 अधिकारियों ने त्योहारों पर हेलमेट देने और पहनने का आग्रह किया

 मध्यप्रदेश के दो वरिष्ठ अधिकारी त्योहारों के मौसम में लोगों से सुरक्षा के लिहाज़ से एक दूसरे को हेलमेट देने और पहनने का आग्रह कर रहे हैं;

Update: 2017-10-06 13:30 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो वरिष्ठ अधिकारी त्योहारों के मौसम में लोगों से सुरक्षा के लिहाज़ से एक दूसरे को हेलमेट देने और पहनने का आग्रह कर रहे हैं।

दोनों की इस नयी पहल को समाज के विभिन्न तबकों से अच्छा-खासा समर्थन भी मिल रहा है। सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक करवा चौथ पर पति पत्नी को एक दूसरे को हेलमेट पहनने का वचन देने का अभियान छेड़े हैं। वहीं श्रम विभाग के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उप संचालक डी एम नेमा सोशल मीडिया और अपने सामान्य जनजीवन में लोगों को हेलमेट उपहार में देने की अपील कर रहे हैं।

 नायक ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि जिला पुलिस की ओर से करवा चौथ पर जिले भर में पोस्टर्स लगवाए गए हैं। पोस्टर्स में पत्नियों से आग्रह किया है कि वे इस करवा चौथ अपने पतियों से सदा हेलमेट पहनने का वचन लें। उन्हें समझाया है की उनके पति की लम्बी उम्र के लिए ये बेहद उपेक्षित, पर सबसे ज़रूरी पहलू है।

सोशल मीडिया पर भी अभियान को काफी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हाईवे पर एक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार युवक को मोबाइल फोन पर बात करते देखा। उसे रोक कर पूछताछ की गयी. उसने बताया कि वह गाड़ी चलते हुए अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था, उसे समझाइश दी गयी, बस वहीं से इस विचार की शुरुआत हुयी। जिले में बहुत सी महिलाओं से इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं करीब 2 साल से लोगों को हेलमेट उपहार में दे रहे भोपाल निवासी नेमा इस बार

दिवाली पर भी लोगों को उपहार में सभी को हेलमेट देने की अपील कर रहे हैं। अब तक निजी खर्च पर करीब 500 से ज़्यादा हेलमेट बाँट चुके नेमा ने पिछले दिनों अपने पिता की स्मृति में पंडित के साथ ही एक कॉलेज के करीब 100 छात्रों को हेलमेट बांटे।

 नेमा ने बताया कि दिवाली पर मिठाई और अन्य उपहार सामान्यतः अनुपयोगी साबित होते हैं। लोगों से इस साल परिवर्तन लाने का आग्रह किया है। दुपहिया वाहन चलाने वाले मित्रों के लिए हेलमेट से अच्छा उपहार नहीं हो सकता।

उन्होंने बताया कि वे जन्मदिन और अन्य अवसरों पर हेलमेट ही उपहार में देते हैं। उनके कई परिचित भी अब इस मुहीम से जुड़ रहे हैं, जिससे इस दिवाली पहल के सार्थक होने की उम्मीद है।

Full View

Tags:    

Similar News