तटरक्षक दल ने 2 नौकाअों से 16 लोगों को बचाया
भारतीय तटरक्षक दल ने पिछले 48 घंटे के दौरान गुजरात तट से दूर अरब सागर में दो मालवाहक नौकाओं से 16 लोगों को सुरक्षित बचाया है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-07 16:49 GMT
अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक दल ने पिछले 48 घंटे के दौरान गुजरात तट से दूर अरब सागर में दो मालवाहक नौकाओं से 16 लोगों को सुरक्षित बचाया है।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने आज बताया कि कल मालवाहक नौका करिश्मा मेें पानी घुसने के बारे में मिले एक संदेश के बाद इस पर सवार चालक दल के आठ सदस्यों के साथ इसे सुरक्षित जखौ तट पर लाया गया।इससे पहले चार फरवरी की शाम को ऐसी ही एक नौका प्रिया डूब गयी पर इस पर सवार आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।