दिल्ली विधानसभा से 2 और विधायक अयोग्य घोषित
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के दो और विधायकों- अनिल कुमार बाजपेयी और कर्नल देविंदर सहरावत को अयोग्य घोषित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-08 19:01 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के दो और विधायकों- अनिल कुमार बाजपेयी और कर्नल देविंदर सहरावत को अयोग्य घोषित कर दिया। यह जानकारी विधानसभा से जारी एक बयान में दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने आप प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज से प्राप्त एक आवेदन पर फैसला लिया।
बाजपेयी की अयोग्यता तीन मई से, जबकि सहरावत की छह मई से प्रभावी हुई है। ये विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे और उन्होंने मीडिया को इसकी सूचना दी थी।
विधानसभा से जारी बयान में कहा गया है, "गांधी नगर और बिजवासन सीटें खाली हो गई हैं।"
गोयल ने हाल ही में दो अगस्त को बागी विधायक कपिल मिश्रा को भाजपा के साथ दलबदल के आधार पर अयोग्य ठहराया था।