दुर्ग जिले में कोरोना से 2 मौत, 78 संक्रमित पाए गए

दुर्ग जिले में आज कोरोना पाजिटिव से 2 लोगों की मौत और 78 संक्रमित पाये गये है। आज कुल 407 लोगों की जांच की गई है;

Update: 2020-10-19 03:41 GMT

दुर्ग। दुर्ग जिले में आज कोरोना पाजिटिव से 2 लोगों की मौत और 78 संक्रमित पाये गये है। आज कुल 407 लोगों की जांच की गई है। आज कम मरीजों की जांच और संक्रमित मरीज पाये जाने का कारण रविवार अवकाश एवं नवरात्रि चलना माना जा रहा है।

जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जारी की गई जानकारी के अनुसार आज आरटीसीटी  जांच में 31, ट्रू नाट जांच में 28 रेपिड एंटीजन जांच में 19 मरीज पाजिटिव मिले है।

Full View

Tags:    

Similar News