अनूपपुर में बरसाती नदी में बहे 2 मासूम बच्चें

 मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दो मासूम बच्चे कस्बे से सटी बरसाती नदी में बह गए। दोनों का कल शाम से कुछ नहीं पता चल सका है;

Update: 2017-09-16 13:49 GMT

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दो मासूम बच्चे कस्बे से सटी बरसाती नदी में बह गए। दोनों का कल शाम से कुछ नहीं पता चल सका है। भालूमाड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि भालूमाड़ा क़स्बे में कल शाम क़स्बे के किनारे से बह रही केवई नदी में दो बच्चे अभिनव (11) और नीलांजल (8) नहाने गए थे।

नहाते समय एकाएक छत्तीसगढ़ की ओर से तेज बरसाती पानी का बहाव आया जो दोनों को बहा ले गया। पुलिस और ग्रामीणों ने कल शाम गोताखोरों के साथ पांच घंटे तक दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दोनों बच्चों की आज सुबह से खोजबीन फिर जारी है।
 

Tags:    

Similar News