विसर्जन के दौरान डूबने से 2 बालिकाओं की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-05 18:03 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार आष्टा तहसील के ग्राम हराजखेड़ी में दो बालिकाएं रचना (12) और मधु (12) आज सुबह अपने घर से गणेश जी की प्रतिमा लेकर पपनास नदी में विसर्जित करने निकली थीं।
विसर्जन के दौरान दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई।दोनों बालिकाओं को मृत अवस्था में आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया।दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया है।