सरकारी अस्पताल के टीबी वार्ड का एक हिस्सा ढहने से दो की मौत, 4 घायल
महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के टीबी वार्ड का एक हिस्सा ढ़ह जाने से एक रोगी समेत दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-13 00:39 GMT
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के टीबी वार्ड का एक हिस्सा ढ़ह जाने से एक रोगी समेत दो लोगों की मौत हो गई और अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान देवनाथ बागडे और वनिता वाघमारे के रूप में हुई है। वनीता टीबी वार्ड में भर्ती अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए आई थी।
सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना शाम पांच बजकर 45 मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की इमारत की जर्जर हालत के बारे में रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की थी।