चोरी और लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र स्थित बसंती मोड़ के निकट से पुलिस ने आज छापामारी कर चोरी और लूटपाट मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;
बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र स्थित बसंती मोड़ के निकट से पुलिस ने आज छापामारी कर चोरी और लूटपाट मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक पी. मुरुगन ने यहां बताया कि इस वर्ष 06 मार्च को बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रशासनिक भवन के पास स्टेट बैंक से एक ग्राहक एक लाख 15 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर जा रहा था तभी गिरफ्तार अपराधियों ने उसका रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए।
श्री मुरुगन ने बताया कि इस मामले की जांच को लेकर पुलिस ने अपराधियों का स्केच जारी किया था। इसी के आधार पर बोकारो पुलिस की टीम ने आज एक मोटरसाइकिल के साथ बिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुलाबगंज निवासी सैनिक कुमार और राजीव यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वह झारखंड के बोकारो, रांची और रामगढ़ में घूम-घूम कर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ मोबाइल फोन, 10 सिमकार्ड, दो पेचकस, चोरी और लूट के सामान, हथियार और 64500 रुपये नकद बरामद की गयी है।