राजस्थान में करंट लगने से 2 गायों की मौत

  राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ इलाके के बिजोराबास गांव में आज बिजली का करंट लगने से दो गायों की मौत हो गई;

Update: 2017-08-31 17:38 GMT

अलवर।  राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ इलाके के बिजोराबास गांव में आज बिजली का करंट लगने से दो गायों की मौत हो गई।  अधिकारिक जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद बहरोड़ के बिजोराबास गांव के समीप दो गाय ट्रांसफार्मर से चिपककर मर गई।

घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और अलवर-नारनोल मार्ग पर बिजोराबास बस स्टैंड पर जाम लगा दिया । ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही एक गाय की मौत हुई उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग को फोन किया लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारीयों व जेईएन ने उनका फोन तक नहीं उठाया । गुस्से में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण ट्रांसफर शिफ्ट करने की बात पर अड़ गए । पुलिस द्वारा विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटवाया गया। 

Tags:    

Similar News