बीजद के 2 और भाजपा के 1 प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
बीजू जनता दल (बीजद) के दो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी आज ओडिशा की तीन राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में निर्विरोध चुन लिए गए;
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के दो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी आज ओडिशा की तीन राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में निर्विरोध चुन लिए गए। बीजद के नेता अमर पटनायक व सस्मित पात्रा और भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव राज्यसभा के लिए हुए उपचुनावों में निर्विरोध चुने गए।
सत्तारूढ़ बीजद ने पूर्व आईएएस अधिकारी रहे वैष्णव का समर्थन किया।
चूंकि कोई अन्य दावेदार नहीं थे, इसलिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद रिटर्निग अधिकारी ने तीनों के निर्वाचित होने की घोषणा की।
राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव पांच जुलाई को होने थे लेकिन उसकी नौबत नहीं आई।
बीजद के अच्युतानंद सामंत, प्रताप केशरी देब और सौम्य रंजन पटनायक द्वारा हाल ही में संपन्न लोकसभा और ओडिशा विधानसभा के चुनाव में जीतने के बाद इनकी राज्यसभा सीटें खाली हो गई थीं।