आगरा में 2 धमाकों से मचा हड़कंप, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आगरा में 24 घंटे में हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया है, एक के बाद एक धमाकों से लोगों में दहशत का मौहाल है। पहला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर हुआ तो वहीं दूसरा धमाका मकान की छत पर हुआ;

Update: 2017-03-18 12:10 GMT

आगरा। ताजनगरी आगरा में 24 घंटे में हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया है, एक के बाद एक धमाकों से लोगों में दहशत का मौहाल है। पहला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर हुआ तो वहीं दूसरा धमाका नजदीक ही मकान की छत पर हुआ।

धमाके की खबर सुनते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे इलाकों को चारों तरफ से घेर लिया, बताया जा रहा है कि पहला धमाका उस वक्त हुआ जब आगरा कैंट स्टेशन परिसर से सफाई कर्मी कूड़ा उठा रहे थे। कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पास में ही खड़ी थी और कूड़ा उठाते समय ही एक धमाका हुआ।

चश्मदीदों के मुताबिक  धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में खलबली मच गई इसके कुछ देर बाद ही एक और धमाके की आवाज सुनाई दी। यह धमका स्टेशन के पास एक घर की छत पर हुआ। हालांकि, धमाकों की इंटेनसिटी बहुत कम थी, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कैंट स्टेशन पर हुए धमाके को आतंकी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन अभी तक आतंकी साजिश की पुष्टि नहीं की गई है...लिहाजा धमाकों के बाद से ही पुलिस ने ताजनगरी में चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा के लिए इंतजाम कड़े कर दिए हैआपकों बता दें कि इससे पहले भी आगरा में ताजमहल पर हमले की धमकी मिली थी। जिसके बाद से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। 

Tags:    

Similar News