दिनदहाड़े लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य की तलाश जारी है;

Update: 2020-06-07 00:26 GMT

भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जावेद अली (42) और तनवीर अली (25) को गिरफ्तार किया गया है। शेष दो आरोपियों शब्बीर और कंसू की तलाश की जा रही है। चारों आरोपी भोपाल के करौंद क्षेत्र के निवासी हैं। इनके कब्जे से लगभग 28 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं।

आरोपियों ने कल यहां कोहेफिजा थाना क्षेत्र में सर्वोत्तम अस्पताल के पास राजगढ़ जिला निवासी लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी से 50 हजार रुपए लूट लिए थे। वह अपने पिता का इलाज कराने के लिए यहां आया था। आरोपी दो दुपहिया वाहनों से आए थे और वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News