गो तस्करी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले में गोतस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 23:26 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में गोतस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस ने आरोपी तारिक खान एवं जावेद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों िजले के गोविन्दगढ थाना क्षेत्र में कथित गोरक्षकों एवं गो तस्करों के बीच हुई फायरिंग मामले में गो तस्कर उमर की मौत हो गई थी जबकि ये दोनों आरोपी फरार हो गए थे।