दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर चरस की बिक्री 2 आरोपी गिरफ्तार
नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है;
रायपुर। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत आश्रम तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब भठ्ठी के पास दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखे हुए है तथा बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी आजाद चौक को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्त्यिों ने अपना नाम शिवम कौल एवं संजय मेघानी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर पैण्ट की जेब से मादक पदार्थ चरस रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 32 ग्राम चरस घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 75,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 बी एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।