ट्रक से 190 किलो गांजा बरामद
में धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 190 किलोग्राम गांजा बरामद करके चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया;
जयपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 190 किलोग्राम गांजा बरामद करके चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) वी.के. सिंह ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीआई राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल गठित करके धौलपुर भेजा गया जिसने कोतवाली पुलिस के सहयोग से शनिवार को सागरवाड़ा चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान मुरैना की तरफ से आते 12 चक्का ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो कीटनाशक दवाओं के बीच में छुपाकर रखे गये प्लास्टिक के 26 कट्टों से 189.900 किलो गांजा बरामद हुआ।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में यह गांजा उड़ीसा से लाकर उमरेह गांव, बाडी के सदर निवासी कुख्यात तस्कर ज्ञानीराम मीणा के लिए लाना बताया।
गौरतलब है कि मुख्य अभियुक्त ज्ञानी राम मीणा का बेटा भी इसी धंधे में लिप्त है, जो वर्तमान में मादक पदार्थ की तस्करी में छत्तीसगढ़ जेल में बन्द है।