मेक्सिको में गोलीबारी में 19 लोगों की मौत

मेक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ में कथित आपराधिक समूहों के बीच गोलीबारी में 19 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया;

Update: 2020-04-05 08:57 GMT

मेकिस्को सिटी। मेक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ में कथित आपराधिक समूहों के बीच गोलीबारी में 19 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।

स्टेट अटॉर्नी जनरल के दफ्तर ने इसकी जानकारी दी। दफ्तर के मुताबिक शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 1835 बजे चिहुआहुआ में गोलीबारी की सूचना मिली।

अटॉर्नी जनरल ने बयान जारी कर कहा,“हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों को घटना स्थल से 18 नागरिकों के शव मिले।” उन्होंने कहा कि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News