ट्रक से 19 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद जिले के चांगोदर क्षेत्र में एक ट्रक से 19 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त करके ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के चांगोदर क्षेत्र में एक ट्रक से 19 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त करके ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आज कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सनाथल सर्कल के समीप बुधवार देर रात वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक से अवैध शराब की पांच हजार सात सौ 60 बोतलें जब्त करके चालक सहित दो लोगों को पकड लिया गया।
जब्त शराब की कीमत 19 लाख 44 हजार रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान राजस्थान के भीलवाडा के आदर्शनगर निवासी ट्रक चालक कालुराम एस. राव (30) और हरियाणा के महेन्द्रगढ निवासी नरेश कुमार झागडा (33) के रूप में हुयी है।
इस सिलसिले में दो अन्य लोगों को पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कर्रवाई शुरू कर दी है।