पटाखा फैक्ट्री हादसे में मलबे से निकाले 19 शव, कई अन्य के दबे होने की आशंका
पंजाब में गुरदासपुर जिले की ऐतिहासिक नगरी बटाला के रिहाइशी इलाके में स्थित पटाखा फैक्टरी में आज दोपहर हुए भीषण विस्फोट हादसे में मारे गए श्रमिकों में से 19 के शव शाम तक निकाल लिए गए;
बटाला। पंजाब में गुरदासपुर जिले की ऐतिहासिक नगरी बटाला के रिहाइशी इलाके में स्थित पटाखा फैक्टरी में आज दोपहर हुए भीषण विस्फोट हादसे में मारे गए श्रमिकों में से 19 के शव शाम तक निकाल लिए गए तथा गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अमृतसर रैफर किया और पच्चीस घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया ।
पुलिस की आज शाम को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भीषण हादसे में 19 शव निकाले जा चुके हैं तथा नाै गंभीर रूप से घायलों को अमृतसर मेडीकल कालेज अस्पताल भेजा आैर 25 घायलों काे अस्पतालों में भर्ती कराया है । एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के साथ ही राहत तथा बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा मलबे से लापता लोगों की तलाश जारी है । विस्फोट के कारण फैक्टरी की इमारत बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गयी जिससे लापता लोगों की तलाश की जा रही है । ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बटाला फैक्टरी विस्फोट मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं । इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी तथा 27 घायल हो गये । बटाला के अतिरक्त उपायुक्त को मामले की जांच करने को कहा गया है ।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत तथा बचाव कार्य का काम देखने को कहा है । उन्होंने मृतकों के परिजनाें को दो -दो लाख अनुग्रह राशि तथा पचास -पचास हजार गंभीर रूप से घायल सात लोगों और घायलों को पच्चीस -पच्चीस हजार रूपये देने की घोषणा की है ।
कैप्टन सिंह ने सिविल तथा पुलिस प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के आदेश दिये हैं । एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं ।
अपुष्ट खबरों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसमें कम से कम 50 लोग काम कर रहे थे और उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है । मलबा हटाकर मरने वालों की संख्या का पता चल सकेगा ।
आसपास के जिलों से दमकलें तथा जेबीसी मशीनें काम पर लगायी गयी हैं । यह हादसा बटाला -जालंधर रोड के समीप रिहाइशी इलाके में हुआ । विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गयी जिससे लोगों में दहशत फैल गयी । आसपास के इलाकों में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं तथा आसपास खड़े वाहन दूर तक उड़ गये ।
जिला उपायुक्त विपुल उजवल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं ।
इसबीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुये केबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा को पीड़ितों की मदद के लिये तत्काल बटाला भेजा है । मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं ।
शहर के भीड़भाड़ वाले रिहाइशी इलाके में स्थित इस फैक्टरी में बड़े पैमाने पर पटाखे बनाये जा रहे थे । चिंगारी से अचानक कुछ पटाखों में विस्फोट हुआ और तेजी से उसने सारी फैक्टरी में रखे विस्फोटक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे भीषण विस्फोट से फैक्टरी की इमारत पूरी तरह गिर गयी तथा आसपास के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
बताया जाता है कि कल पांच सितंबर को गुरू नानक देव जी का विवाह पर्व है जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । गुरू देव का विवाह बटाला में हुआ था । इस पर्व को मनाने की तैयारियों में शहर जुटा था तथा इन पटाखों का इस्तेमाल गुरू नानक देव जी के विवाह पर्व पर होना था । सुलतानपुर लोधी से बारात कल बटाला पहुंचेगी ।
ज्ञातव्य है कि पिछले साल भी इसी फैक्टरी में धमाका हुआ था ।