इंडोनेशिया में कोरोना के 1868 नये मामले

इंडोनेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1868 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,286 हो गयी तथा 49 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 4714 हो गयी है।;

Update: 2020-07-25 17:38 GMT

जकार्ता  । इंडोनेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण ‘कोविड-19’ के पिछले 24 घंटे में 1868 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,286 हो गयी तथा 49 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 4714 हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 1409 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 55,354 हो गई है।

कोरोना वायरस इंडोनेशिया के 34 प्रांतों में फैल चुका है।

पिछले 24 घंटों में जकार्ता में 376 नये मामले आये हैं, जबकि पूर्वी जावा में 310, केंद्रीय जावा में 191, दक्षिणी सुलावेसी में 136, दक्षिणी कालीमतन 118, गोरोंटालो में 102 मामले सामने आये हैं। पूर्वी नुसा तेंगारा और मध्य सुलावेसी के दो प्रांतों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News