रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,554 नए मामले सामने आए

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,554 नए मामले दर्ज किए जो एक दिन पहले के 18,891 मामलों से कम है;

Update: 2021-09-13 03:09 GMT

मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,554 नए मामले दर्ज किए जो एक दिन पहले के 18,891 मामलों से कम है। इन्हें मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,140,070 हो गई है।

संघीय प्रतिक्रिया केंद्र ने रविवार को बताया “ रविवार को रूस के 85 क्षेत्रों में कोरोना के 18,554 मामलों की पुष्टि की गई, जिसमें 1332 मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे और ये कुल मामलों का 7.2 प्रतिशत हैं तथा कोरोना की वृद्धि दर 0.26 प्रतिशत दर्ज हुई है।

केन्द्र के मुताबिक सेंट पीटर्सबर्ग में सबसे अधिक 1597 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद मास्को में 1,592 और मॉस्को क्षेत्र में 718 मामले दर्ज हुए हैं। प्रतिक्रिया केंद्र ने बताया कि कोरोना से 788 मरीजों की मौत हुई है जो शनिवार को 796 थी और अब तक रूस में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 192,749 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में, कोरोना से ठीक होने वाले 14,497 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को 17,888 मरीज ठीक हुए थे और कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 6,389,657 हो गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News