भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे 18 युवाओं को दबोचा 

बीएसएफ के जवानों की भारी तैनाती और कड़ी निगरानी के बावजूद कल रात सोनामुरा के कलमचौरा थाना क्षेत्र के नजुरपुरा गांव के लोगाें ने बंगलादेश से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे करीब18 युवाओं को दबोच लिया;

Update: 2017-10-30 17:14 GMT

सोनामुरा। त्रिपुरा की संवेदनशील पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों की भारी तैनाती और कड़ी निगरानी के बावजूद कल रात सोनामुरा के कलमचौरा थाना क्षेत्र के नजुरपुरा गांव के लोगाें ने बंगलादेश से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे करीब 18 युवाओं को दबोच लिया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए के शुक्ला के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने कल देर रात तक थाने में इन लोगों से पूछताछ की।

 शुल्का ने इस बात की पुष्टि की है कि हिरासत में लिए गए ये युवक रोहिंग्या मुसलमान नहीं हैं तथा इन लोगों के पास पश्चिम बंगाल से जारी आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने खुद को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर का निवासी बताया है लेकिन ये लोग पश्चिम बंगाल के मूल निवासी नहीं लग रहे हैं। उनके पास भारतीय सिम कार्ड भी हैं।

कलमचौरा थाने के प्रभारी कृष्णधन सरकार ने बताया, “ हम फिलहाल इनकी वास्तविक पहचान नहीं बता सकते। सही सत्यापन के बाद ही हम इनके बारे में जानकारी दे पाएंगे।
 

Tags:    

Similar News