18 हजार जनप्रतिनिधियों को बच्चों ने लिखी चिट्ठी
जिले के 18 हजार जनप्रतिनिधियों को बच्चों ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर चिट्ठी लिखी। पत्र में लिखाए आपके मार्गदर्शन में गाँव ओडीएफ हुआ, अब ओडीएफ को हमेशा के लिए स्थायी बनाये रखने आपका मार्गदर्शन जनसमुदा;
राजनांदगांव । जिले के 18 हजार जनप्रतिनिधियों को बच्चों ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर चिट्ठी लिखी। पत्र में लिखाए आपके मार्गदर्शन में गाँव ओडीएफ हुआ, अब ओडीएफ को हमेशा के लिए स्थायी बनाये रखने आपका मार्गदर्शन जनसमुदाय को आगे की दिशा देगा। यह पत्र सबके पास पहुँच रहा है और शानदार प्रतिक्रिया आ रही है। कलेक्टर भीम सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों के आग्रह करने पर हमारा किसी कार्य के लिए संकल्प और भी मजबूत होता है। इस पहल की ओडीएफ को स्थायी बनाये रखने में बड़ी भूमिका होगी। जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह होता है, जो बच्चे स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे हैं उनके भीतर स्वच्छता स्थायी भाव के रूप में आ जाएगी। साथ ही उनमें अपने परिवेश के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी उनमें स्वत: आ जाता है।
जिले में आज स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रीमती मोनिका सिंह राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ने भी जिले के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर यहां हो रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।
भोथीपारखुर्द की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ रही योगेश्वरी साहू ने बताया कि हम बच्चे भी स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं। इस काम को करने में हमें बहुत खुशी मिलती है। आज हमारे स्कूल में प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह से ही हम लोग स्वच्छता संबंधी संदेश लेकर निकले।
ग्राम स्वराज अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान को विशेष रूप से उत्साहित करने कलेक्टर ने सभी सीईओ को निर्देशित किया था। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता रैली के आयोजन के साथ ही श्रमदान भी किया गया। इसके अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की गई। ग्रामीणों ने शाम को रेडियो चौपाल भी सुना। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरपंचों ने ओडीएफ से जुड़े हुए अपने अनुभव साझा किए थे। जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन देवेंद्र चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणजनों ने भी अपने अनुभव पंचायत में साझा किए।