महाशिवरात्रि के पर्व पर भांग पीने से 18 लोग बीमार
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर भांग पीने से करीब 18 लोग बीमार हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-25 13:04 GMT
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर भांग पीने से करीब 18 लोग बीमार हो गये। सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरायलखंसी इलाके में महाशिवरात्रि के पर्व पर कल ठकुरमनपुर गांव स्थित शिव मंदिर पर प्रसाद के रुप में भांग पिलाई गई।
भांग पीने के बाद गांव के करीब 18 लोगों की हालत बिगड गई।भांग पीने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है । बीमार होने पर सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।