दक्षिण कोरिया के होटल में आग लगने से 18 जख्‍मी

दक्षिण कोरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रविवार रात एक होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों जख्‍मी हो गए;

Update: 2023-12-18 10:02 GMT

सियोल। दक्षिण कोरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रविवार रात एक होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों जख्‍मी हो गए। उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग इंचियोन में जमीन से तीन मंजिल नीचे और 18 मंजिल ऊपर वाले होटल के पार्किंग स्थल से स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:01 बजे लगी।

धुएं के कारण जख्‍मी 18 लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया।

140 अग्निशामकों की सहायता से लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

अधिकारी घटना के कारण की जांच कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News