ब्राजील में कोरोना के 17,756 के नए मामले
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 17,756 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2, 13,99,546 हो गई
By : एजेंसी
Update: 2021-09-30 09:47 GMT
ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 17,756 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2, 13,99,546 हो गई।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान इस महामारी से 676 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,96,122 हो गया। देश में अब तक 2.04 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इससे एक दिन पहले देश में कोविड-19 के 15,395 नए मामले दर्ज किये गये थे तथा 793 लोगों की मौत हुयी थी।