माॅस्कों में कोरोना से अबतक 176 लोगों की मौत
रूस की राजधानी मास्को में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से अबतक 176 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 28 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-19 09:38 GMT
माॅस्कों। रूस की राजधानी मास्को में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से अबतक 176 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 28 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है।
कोरोना वायरस रेस्पोंस केंद्र ने शनिवार को कहा,“मास्कों में पिछले 24 घंटों के दौरान 28 कोरोना संक्रमितों की जान चली गयी है।”
केंद्र के अनुसार कोरोना से मरने वालों की आयु 30 से लेकर 91 वर्ष के बीच है और मृतक पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। इससे पहले शुक्रवार को मास्कों में 21 लोगों की मौत हो गयी थी जो 34 वर्ष से लेकर 91 वर्ष की आयु तक के बीच में थे।