खमतराई के रामेश्वर नगर में पकड़े गए 17 जुआरी, 1.16 लाख जप्त
लॉकडाउन के बाद भी खमतराई थाना क्षेत्र में जुआरियों का जमावड़ा आए दिन जुट रहा है और कई पकड़े भी जा रहे है और कई बचकर निकल;
रायपुर। लॉकडाउन के बाद भी खमतराई थाना क्षेत्र में जुआरियों का जमावड़ा आए दिन जुट रहा है और कई पकड़े भी जा रहे है और कई बचकर निकल। लेकिन कल देर रात खमतराई पुलिस ने रामेश्वर नगर से 17 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और उनके पास से एक लाख 16 हजार 290 रुपये जब्त किए। खमतराई पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साइबर सेल व खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने रामेश्वरनगर स्थित एक मकान के पीछे दबिश दिया जहां पर काफी संख्या में जुआरी दांव पेंच लगा रहे थे। साइबर सेल व खमतराई पुलिस ने इलाके को चोरों तरफर से घेरा और इसी दौरान हनुमान प्रसाद जैसवाल सतीश हुपवंशी, शेख मोहम्मद, चुन्नु लाल सिन्हा,बलवीर रात्रे, पवन दासए नोहर यादव, उत्तम दास मानिकपुरी, सोहन साहू, सोनू चंद्राकर, विवेक यद, प्रमोद भारती,योगेश पांडेय, अमित जांगड,़े वीरेन्द्र कुमार रात्र्ेा, बिरजू महतो और पोखराज सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। पुलिस ने इनके पास से कब्जे से एक लाख 16 हजार 290 रुपये जब्त भी किए। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है बाद में सभी को थाने से जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया।