जम्मू-कश्मीर में कोविड के 166 नए मामले, कोई मौत नहीं
जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोई भी कोविड से संबंधित मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान 197 मरीज ठीक हो गए और 166 नए मामले सामने आए;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-26 07:47 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोई भी कोविड से संबंधित मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान 197 मरीज ठीक हो गए और 166 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू संभाग से 34 और कश्मीर संभाग से 132 मामले शामिल हैं।
ब्लैक फंगस का कोई और मामला सामने नहीं आया, इसकी संख्या 35 पर रही।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 320,657 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 314,995 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,374 लोग दम तोड़ चुके हैं।
सक्रिय मामले 1,288 हैं, जिनमें से 483 जम्मू संभाग से और 805 कश्मीर संभाग से हैं।