हिमाचल में कोरोना के 161 नए मामले, दो लोगों की मौत
हिमाचल में गत 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 161 नये मामले आए है और 322 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं;
शिमला। हिमाचल में गत 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 161 नये मामले आए है और 322 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हमीरपुर और मंडी में एक एक कोरोना मरीज की जान गई है जिससे से राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ कर 3,476 हो गई है। राज्य में कोरोना के नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 201210 पहुंच गया है जिनमें से 195611 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 2,123 सक्रिय मामले हैं।
राज्य में बिलासपुर जिले से नौ, चम्बा 29, हमीरपुर 16, कांगड़ा 20, किन्नौर चार, कुल्लू 24, लाहौल-स्पीति तीन, मंडी 17, शिमला 13, सिरमौर 10, सोलन नौ और ऊना से सात मामले आए हैं। जबकि कांगड़ा जिले में 1026, शिमला 597, बिलासपुर 76, चंबा 141, हमीरपुर 254, किन्नौर 37, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 386, सिरमौर 209, सोलन 311 और उना में 239 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।