मोरक्को में कोरोना वायरस संक्रमण के 1609 नए मामले आए

मोरक्को में शुक्रवार को कोरोना वायरस 1609 नए मामले सामने आने के कारण कुल संक्रमितों की संख्या 49,247 हो गई है;

Update: 2020-08-22 02:04 GMT

रबत। मोरक्को में शुक्रवार को कोरोना वायरस 1609 नए मामले सामने आने के कारण कुल संक्रमितों की संख्या 49,247 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दैनिक बुलेटिन में कहा कि कोरोना से 42 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 817 हो गई है। मोरक्को में 1,393 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 33,199 हो गई है। मोरक्को को महामारी से लड़ने में मदद के लिए चीन डेवलपमेंट बैंक ने 14 मई को चिकित्सा सुरक्षा मास्क और श्वास से संबंधित उपकरण भेजे हैं ।

चीन के गुइझोऊ प्रांत ने भी महामारी से लड़ने में मोरक्को के चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा में मदद के लिए 15,000 सर्जिकल दस्ताने, 20,000 मेडिकल मास्क और 2,000 सुरक्षात्मक सूट दान किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News