एनआईए में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के 16 पुलिसकर्मी

जम्मू कश्मीर के तीन वरिष्ठ अधिकारियों समेत 16 पुलिसकर्मी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में शामिल हो गये हैं;

Update: 2017-06-13 15:49 GMT

जम्मू । जम्मू कश्मीर के तीन वरिष्ठ अधिकारियों समेत 16 पुलिसकर्मी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में शामिल हो गये हैं।

जम्मू और कश्मीर गृह विभाग ने आज एक आदेश में कहा कि 16 पुलिसकर्मी जिनमें एक पुलिस अधीक्षक और दो उप पुलिस अधीक्षक शामिल हैं उन्हें पुलिस सेवा में उनके शानदार काम के लिये राष्ट्रीय जांच एजेंसी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

गृह विभाग ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी तीन साल के लिये एनआईए का हिस्सा रहेंगे।

एनआईए में शामिल हुए 16 पुलिसकर्मियों में पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम , उपाधीक्षक पुरुषोत्तम मेंगी और बलजीत सिंह , इंस्पेक्टर रणबीर सिंह , ओम प्रकाश , नीरज शर्मा, अमित बासुर, हेड कांस्टेबल गणेश दास , मदन लाल, चयन ग्रेड कांस्टेबल मंज़ूर अहमद, इंगरेज़ सिंह, अकबर अली, गिरधारी लाल, कांस्टेबल जाविद अहमद, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और कांस्टेबल छतर सिंह हैं।

Tags:    

Similar News