बिहार में छठे चरण की आठ संसदीय सीटों पर 55.04 फीसदी वोटिंग 

बिहार में लोकसभा की 40 में से छठे चरण की आठ सीटों के लिए आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक 55.04 फीसदी मतदान;

Update: 2019-05-12 18:18 GMT

पटना । बिहार में लोकसभा की 40 में से छठे चरण की आठ सीटों के लिए आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक 55.04 मतदान 

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यहां बताया कि छठे चरण के लिए वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सिवान, शिवहर, गोपालगंज और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों में अभूतपर्वू सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा।

विभिन्न कारणों से वैशाली संसदीय क्षेत्र के मीनापुर, पारू एवं साहिबगंज विधानसभा क्षेत्रों में एवं वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वाल्मीकिनगर तथा रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा। अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

 सिंह ने बताया कि इस चरण के मतदान वाले दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस के दस्ते की तैनाती की गई है। 13973 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां अर्धसैनिक बलों के साथ ही बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र बल और होमगार्ड के जवान मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News