रामबन में गहरी खाई में बस गिरने से 16 की मौत, 19 घायल 

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एसआरटीसी की बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 16 श्रद्धालुआें की माैत और 19 अन्य घायल

Update: 2017-07-16 17:26 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम(एसआरटीसी) की बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 16 श्रद्धालुआें की माैत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआरटीसी की बस नंबर जेके02वाई-0594 दाेपहर के आसपास यात्रियों को लेकर अमरनाथ जा रही थी और रामबन में रामसू के समीप नचलाना के समीप एक गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में 16 श्रद्धालुओं की माैके पर ही माैत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। इनमें 11 की हालत बहुत ही नाजुक है। इन यात्रियाें को हेलीकाप्टर के जरिए जम्मू भेजा गया है और मामूली रूप से घायल आठ लोगों को रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Tags:    

Similar News