ब्राजील में कोरोना के 15,300 नए मामले, 188 की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 15,300 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,24,598 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-12 10:00 GMT
ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 15,300 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,24,598 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 188 बढ़कर 6,10,224 हो गयी है। देश में प्रकोप की शुरुआत के बाद से 2.11 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
एक दिन पहले, देश में 12,273 नये मामलों की पुष्टि की गयी थी और 280 लोगों की मौत हुई थी।
मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील 7,59,000 से अधिक मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे और संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।