गुजरात में कोरोना के 1,510 नए मामले

गुजरात में मंगलवार को कोराना के 1,510 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,00,409 तक पहुंच गई;

Update: 2020-11-25 00:48 GMT

गांधीनगर। गुजरात में मंगलवार को कोराना के 1,510 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,00,409 तक पहुंच गई। जबकि और 16 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 3,892 हो गई। नवंबर में अब तक कोरोना के 27,465 मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को कुल 1,286 रोगियों को छुट्टी दी गई। अब तक 1,82,473 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 14,044 सक्रिय मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News