सोमालिया में डायरिया से 15 लोगों की मौत
सोमालिया के मध्य क्षेत्र हिरान में डायरिया के कारण 15 लोगों की मौत हो गयी;
मोगदिशु। सोमालिया के मध्य क्षेत्र हिरान में डायरिया के कारण 15 लोगों की मौत हो गयी।
हिरशाबेले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अबदी मोअलिम मोहम्मेद ने पत्रकारों से कहा कि डायरिया के कारण बेलेवियने नगर में 15 लोगों की मौत हुई है।
श्री मोहम्मेद ने कहा,“डायरिया के कारण 15 लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य इसकी चपेट में हैं।” मंत्री ने क्षेत्र में सहायता पहुंचाने के लिए मानवीय एजेंसियों से भी अपील की।
उन्होंने कहा,“हमारे यहां चिकित्सा उपकरणों की कमी है, इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मानवीय एजेंसियों से इस क्षेत्र में पीड़ितों की मदद करने की अपील करते हैं।”
स्वास्थ्य सूत्रों ने कहा कि डायरिया के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। एक अस्पताल के निदेशक अब्दुल हलीम ने कहा,“गत शुक्रवार से अबतक डायरिया के कारण 65 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
पिछले वर्ष नवंबर में बेलेवियने में बाढ़ से तीन लाख लोग विस्थापित हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार शबेले नदी के तट के टूटने के बाद 85 प्रतिशत तक शहर पानी में डूब गया था।