हत्या का 15 माह बाद खुलासा, 3 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बुकाखेड़ी बांध पर लगभग 15 माह पहले मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आज हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बुकाखेड़ी बांध पर लगभग 15 माह पहले मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आज हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 जुलाई 2016 को बुकाखेड़ी डेम में पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। दो दिन पहले उसकी शिनाख्त हरदौली निवासी देवराव कोडले (45) के रूप में हुई। उसके भतीजे ने कपड़े देखकर शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने दोबारा जांच प्रारंभ की और हत्यारों तक पहुंच गई।
सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम बरखेड़ पंखा जोड़ पर स्थित अलबेला ढाबे पर देवराव कोडले मजदूरी करता था। 17 जुलाई 2016 की शाम देवराव ने ढाबा मालिक हेमराज करदाते से मजदूरी मांगी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। हेमराज ने ढाबे पर काम करने वाले नौकर शिवदयाल धुर्वे और पिंटू के साथ मिलकर देवराव के साथ लकड़ी से मारपीट की। मारपीट से घायल होकर देवराव बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों नौकर उसको बाइक पर लादकर बुकाखेड़ी डेम के पानी में फेंक आए थे।