अजमेर जिले में 15 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर होंगे स्थापित
राजस्थान में अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के पंद्रह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने का निर;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के पंद्रह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है।
अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों को शहरों की ओर न आना पड़े। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके निवास के नजदीक ही स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन युक्त सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज ही इस कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे चिकित्सा केंद्रों पर दवाइयों, ऑक्सीजन, व इलाज की संपूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुष्कर में दस, सांवर में दस, भिनाय में पांच, कादेड़ा में पांच, टांटोटी में पांच, बिजयनगर में पंद्रह, सरवाड़ मे दस, टांटगढ़ में पांच, जवाजा में पांच, पीसांगन में दस, रूपनगढ़ में पांच, अराई मे पांच,मसूदा में पांच, श्रीनगर में पांच बिसतरों की क्षमता के साथ नसीराबाद में तीस बेड की सुविधा तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।