बाघा बार्डर से 15 नागरिकों को मध्यप्रदेश लाया गया

कोरोना संक्रमण के कारण पाकिस्तान में फंसे मध्यप्रदेश के 15 नागरिकों को बाघा बार्डर वाहन भेजकर वापस लाया गया;

Update: 2020-06-27 20:32 GMT

भोपाल । कोरोना संक्रमण के कारण पाकिस्तान में फंसे मध्यप्रदेश के 15 नागरिकों को बाघा बार्डर वाहन भेजकर वापस लाया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बाघा बार्डर से उन्हें वापस लाने के लिये जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिये थे।

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि वापस लाये गये 9 नागरिकों में इंदौर की राधा कुमारी, सुनील ठाकुर, कवि कुमार, शोभावंती, प्रीति गवलानी, नंदलाल पृथयानी, सरला माधवानी, गीता चंदनानी और अनिल कुमार वासानी हैं।

इसी तरह भोपाल के 6 नागरिकों में रुक्मणि, इस्लाउद्दीन, शाजिया एरम, अलफेजुद्दीन, इंशराह काजी और मोहम्मद आरेजुद्दीन शामिल हैं।

Full View
 

Tags:    

Similar News