बिहार में कोरोना के 1,444 नए मरीज, संख्या 1़ 24 लाख हुई
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,24,827 तक पहुंच गई है। बिहार में मंगलवार को 1,444 नए मामले सामने आए
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,24,827 तक पहुंच गई है। बिहार में मंगलवार को 1,444 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 संक्रमितों की मौत हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,444 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,24,827 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,169 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,04,531 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 83़ 74 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 19,651 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 75,385 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 644 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में मंगलवार को 262 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 76, पश्चिमी चंपारण में 71, किशनगंज में 85, मुजफ्फरपुर में 80, मधुबनी में 64, भागलपुर में 54, सहरसा और सारण में 44-44 और गया में 47 संक्रमितों की पहचान हुई है।