देह व्यापार करते 14 युवक युवती गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आज पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त 14 युवक युवतियाें को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-19 02:05 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आज पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त 14 युवक युवतियाें को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा होटल में दबिश दी गयी। जिसके कमरो की तलाशी में आपत्तिजनक अवस्था में युवक युवतियां विभिन्न कमरों में पाए गए। पुलिस ने मौके से पांच युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गयी युवतियां आसाम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और भोपाल की रहने वाली हैं तथ युवक उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने देह व्यापार के अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।