अफगानिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में 14 आतंकवादियों की मौत
अफगानिस्तान के कईं हिस्सों में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-08 16:24 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के कईं हिस्सों में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता फरीदून अनिक ने बताया कि पहली घटना रविवार रात उत्तरी जाजान प्रांत में हुई जहां सुरक्षा बलों ने खुश तेपा जिले में एक सुरक्षा नाके को निशाना बनाने वाले पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान तीन अन्य आतंकवादी भी घायल हो गये।
प्रवक्ता ने बताया कि सिबरघान शहर में मुठभेड़ की एक अन्य घटना में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गये।
प्रवक्ता ने बताया कि जाबुल और हेलमांद प्रांत के कालात, मुसा कुवाला तथा काजाकी जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ की घटनाओं में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए हैं।