अफगानिस्तान में 14 तालिबान आतंकवादी मारे गये
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सेना के एक अभियान में तालिबान के 14 आतंकवादी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 18:00 GMT
काबुल । अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सेना के एक अभियान में तालिबान के 14 आतंकवादी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “फरयाब प्रांत के एंडखोय जिले में सात तालिबानी आतंकवादी मारे गये और दो अन्य घायल हुए हैं। प्रांत के पशतुन कोट जिले में भी सात तालिबान आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये।”
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि घायलों में कुरघान के तालिबान रेड यूनिट का एक सहायक शामिल है। अभियान के दौरान एक पुलिस कर्मी की भी मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।