उप्र : फतेहपुर में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संख्या 23 हुई

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 24 घंटे के भीतर आई दो-दो अलग-अलग सैंपल जांच रिपोर्ट में कोविड-19 (कोरोनवायरस) से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं;

Update: 2020-05-20 04:23 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 24 घंटे के भीतर आई दो-दो अलग-अलग सैंपल जांच रिपोर्ट में कोविड-19 (कोरोनवायरस) से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 23 हो गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमाकांत पांडेय ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज से सोमवार देर रात आई कोविड-19 सैंपल जांच रिपोर्ट में 11 नए व्यक्तियों के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि मंगलवार शाम एक अन्य रिपोर्ट में तीन अन्य प्रवासी मजदूरों में संक्रमण की पुष्टि होने नए मरीज अब 14 हो गए हैं। इनमें मलवां थाने में तैनात रहे दो सिपाही भी शामिल हैं। बाकी 12 प्रवासी मजदूर हैं, जो विभिन्न तिथियों में कई महानगरों से वापस लौटे हैं और नेवलापुर क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन 14 नए मामलों को जोड़कर यहां संक्रमितों की संख्या कुल 23 हो गई है, इनमें एक मरीज ठीक हो चुका है।

सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए प्रयागराज की अस्पताल भेजा जा रहा है और उनके गांवों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News