दक्षिण अफ्रीका में रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन दुर्घटना में 14 की मौत, 190 घायल

दक्षिण अफ्रीका में फ्री स्टेट प्रांत के क्रूनस्टाड शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक यात्री ट्रेन ने एक ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 190 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-01-05 16:28 GMT

केप टाऊन। दक्षिण अफ्रीका में फ्री स्टेट प्रांत के क्रूनस्टाड शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक यात्री ट्रेन ने एक ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 190 लोग घायल हो गए।

मीडिया की ताजा रिपोर्टों के मुताबिक इस घटना के बादट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन से काला धुंआ भी उठता हुआ दिखाई दिया। ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल के कर्मी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

केपटाउन पुलिस की ओर से जारी की गयी शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक के चालक ने ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग  पार कराने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक चालक को अस्पताल ले जाकर उसके रक्त की जांच भी कराई जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका में लंबी दूरी तक ट्रेनों का संचालन करने वाली कंपनी शोशोलोजा मेल ने बताया कि पोर्ट एलिजाबेथ से जोहानसबर्ग जा रही एक ट्रेन आज सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक से टकरा गयी। रेलवे की ओर से जारी  की गयी रिपोर्ट के अनुसार इस टक्कर से ट्रेन के पावर जनरेटर में आग लग गयी और ट्रेन के अन्य डिब्बों में तेजी से फैलती चली गयी।

केपटाऊन की आपदा प्रबंधन टीम के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य जारी है और दुर्घटना में मरने वाले लोगों 
की संख्या के बढ़ने के आसार हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News