नेपाल में त्रिशुली नदी में बस के गिरने से 14 की मौत
नेपाल में धाडिंग जिले के बांगमोड में आज एक बस के त्रिशुली नदी में गिरने से इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-28 12:12 GMT
काठमांडू। नेपाल में धाडिंग जिले के बांगमोड में आज एक बस के त्रिशुली नदी में गिरने से इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बस राजबिराज से काठमांडू की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि राहत कर्मियों ने नदी से 14 शवों को निकाला जिसमें सात पुरूष, पांच महिलायें और दो बच्चे शामिल है।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 यात्रियों ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन सभी घायल हो गये हैं। बस में कितने लोग सवार थे अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि बस के अंदर अब भी कई लोग फंसे हैं।